CM पटनायक ने बीजद विधायकों को किया संबोधित, नौ ‘कोविड मंत्रों’ का पालन करने को कहा

patnaik

नवीन पटनायक के ‘‘कोविड मंत्र’’ में भीड़ में नहीं जाने,रक्तदान कार्यक्रम में तेजी लाने और बुजुर्गों की देखभाल करना आदि शामिल है। मुख्यमंत्री का विधायकों को यह सुझाव राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अहम है।

भुवनेश्वर। बीजद के मंत्रियों और विधायकों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों का पालन नहीं किए जाने के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी विधायकों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे नौ ‘‘कोविड मंत्रों’’ का पालन करने को कहा है। पटनायक ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बीच पहली बार बुधवार को बीजद विधायकों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा,‘‘ यह (महामारी) लोगों की सेवा करने का एक अपूर्व अवसर मुहैया कराती है।’’ मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने के अलावा पटनायक के ‘‘कोविड मंत्र’’ में भीड़ में नहीं जाने,रक्तदान कार्यक्रम में तेजी लाने और बुजुर्गों की देखभाल करना आदि शामिल है। मुख्यमंत्री का विधायकों को यह सुझाव राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अहम है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुई, अब तक 7,545 व्यक्ति संक्रमित

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार तक 27लोगों की मौत हो गई है और राज्य में संक्रमण के मामले 7,545 पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है की बीजद के कुछ वरिष्ठ विधायक और मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते पाए गए हैं। बीजद के महासचिव (संगठन)प्रणब प्रकाश देव पर पिछले सप्ताह अपने जन्मदिन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने और संस्कृति मंत्री जे पी पाणिग्रही को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इनके अलावा पुरी में रथ यात्रा के दौरान भी कई मंत्री दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए थे। पटनायक ने बीजद विधायकों से कहा,‘‘आप (विधायक) बहुत महत्वपूर्ण हैं। लोगों ने आपके नेतृत्व पर विश्वास दिखाया है। आपका हर कार्य, हर कदम ऐसा हो जो हमारे कार्यकर्ताओं और लोगों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करे, उनका और उनके परिवारों का ख्याल रखें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़