भारत में नौ वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हुई: Mansukh Mandaviya

Mansukh Mandaviya
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। पूरे भारत में कुल 1,70,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं। हम देश के हर जिले में एक गहन चिकित्सा इकाई भी बना रहे हैं।

शिलांग। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है और सरकार देश के हर जिले में एक गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण कर रही है। यहां पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एनईआईजीआरआईएचएमएस) में एक क्षेत्रीय कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 2014 में 50,000 से बढ़कर अब 1,07,000 हो गई है।

मंत्री ने एक नए स्नातक मेडिकल कॉलेज, एक नर्सिंग कॉलेज की नयी इमारत, आठ मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है। पूरे भारत में कुल 1,70,000 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं। हम देश के हर जिले में एक गहन चिकित्सा इकाई भी बना रहे हैं।’’ उन्होंने एनईआईजीआरआईएचएमएस में 150 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा खंड की आधारशिला भी रखी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़