हर चुनाव खोट से जीतना चाहती है भाजपा: अखिलेश यादव
भाजपा सरकार में यह जो नए तरह का लोकतंत्र है, उसस सबसे बड़ा खतरा पैदा हुआ है।’’ यादव ने कहा,‘‘लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर भाजपा पहुंचा रही है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह हर चुनाव खोट से जीतना चाहती है और हर चुनाव में लूट तंत्र अपनाती है।
यादव ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट केउपचुनाव का जिक्र करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की। वे (भाजपा के लोग) हर चुनाव खोट से जीतना चाहते हैं। हर चुनाव में वे कुछ न कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘... पहली बार आपने देखा होगा कि ..पुलिस, प्रशासन एवं अधिकारी सब लगे हुए थे कि वोट डालने के लिए मतदाता घर से न निकल पाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप सोच सकते हैं कि अगर आप मुसलमान, समाजवादी पार्टी के पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला हैं ...तो आप वोट डालने नहीं जा सकते।’’
उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा सरकार में यह जो नए तरह का लोकतंत्र है, उसस सबसे बड़ा खतरा पैदा हुआ है।’’ यादव ने कहा,‘‘लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर भाजपा पहुंचा रही है।
भाजपा को पता था कि उपचुनाव में वह हार रही है .... वे गिनती में नौ की नौ सीट हार जाते , इसलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी।’’ उद्योगपति अडानी को लेकर अमेरिका में हुए खुलासे पर उन्होंने कहा कि अडाणी को लेकर यह लंबी लड़ाई है यह चलती रहेगी।
अन्य न्यूज़