नए आपराधिक कानूनों पर नोटिफिकेशन जारी, 1 जुलाई से होंगे लागू

criminal laws
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 24 2024 3:13PM

तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू होंगे।

सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह लेने वाले तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू होंगे।

इसे भी पढ़ें: मोदी के दोस्त के देश में धड़धड़ाते हुए ट्रैक्टर लेकर क्यों घुस आए किसान? राष्ट्रपति भी रह गए हैरान

इन तीन विधेयकों को पहली बार अगस्त 2023 में संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किया गया था। गृह मामलों की स्थायी समिति द्वारा कई सिफारिशें करने के बाद, पुन: प्रारूपित संस्करण शीतकालीन सत्र में पेश किए गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विधेयकों का मसौदा व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया था और उन्होंने खुद इस मसौदे के हर अल्पविराम और पूर्णविराम को देखा था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़