राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट से मिला नोटों का बंडल! BJP बोली- यह सदन की गरिमा पर चोट

nadda
ANI
अंकित सिंह । Dec 6 2024 12:22PM

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नियमित प्रोटोकॉल के अनुसार, तोड़फोड़ रोधी टीम ने कार्यवाही और सदन को समाप्त करने के लिए सीटों की जाँच की। उस प्रक्रिया के दौरान, नोट पाया गया और सीट नंबरों को समझा गया और सदस्यों ने उस दिन हस्ताक्षर भी किए।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से संसद सुरक्षा अधिकारियों ने नकदी बरामद की। सदन में धनखड़ के दावे के बाद कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया, मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि जांच से पहले नाम नहीं लिया जाना चाहिए। फिलहाल भाजपा को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल गया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना गंभीर प्रकृति की है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। सर, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, नाराज हुए सभापति, बोले- गंभीर मामला, जांच हो रही

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नियमित प्रोटोकॉल के अनुसार, तोड़फोड़ रोधी टीम ने कार्यवाही और सदन को समाप्त करने के लिए सीटों की जाँच की। उस प्रक्रिया के दौरान, नोट पाया गया और सीट नंबरों को समझा गया और सदस्यों ने उस दिन हस्ताक्षर भी किए। मुझे समझ नहीं आता कि इस बात पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए कि सभापति को सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए. सभापति ने सीट संख्या और उस विशेष सीट पर बैठने वाले सदस्य के बारे में सही ही बताया है। 

उन्होंने सवाल किया कि इसमें गलत क्या है? आपत्ति क्यों होनी चाहिए?...क्या आपको नहीं लगता कि जब हम डिजिटल इंडिया की ओर जा रहे हैं तो सदन में नोटों का बंडल ले जाना उचित है? हम घर में नोटों की गड्डियां नहीं रखते। मैं सभापति की इस टिप्पणी से पूरी तरह सहमत हूं कि इसकी गंभीर जांच होनी चाहिए और सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताएं भी बहुत वास्तविक है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बेंच से नोटों का बंडल बरामद हुआ है। यह जांच का विषय है। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: निशिकांत दुबे के बयान पर लोकसभा में हंगामा, सांसदों को ओम बिरला की सलाह

भाजपा नेता ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मैं हैरान हूं कि कांग्रेस नेताओं के पास से नोटों के बंडल कहां से बरामद हो रहे हैं...इस घटना की जांच होनी चाहिए।' बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि संसद भवन से नोटों का बंडल बरामद होना जांच का विषय है। ये बेहद चौंकाने वाली बात है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़