राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, नाराज हुए सभापति, बोले- गंभीर मामला, जांच हो रही

Rajya Sabha Chairman
ANI
अंकित सिंह । Dec 6 2024 11:29AM

धनखड़ ने आगे कहा कि मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने यह सुनिश्चित किया कि इसकी जांच हो और यह जारी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के विरोध जताने के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के एक मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से चेकिंग के दौरान ये नोट मिले। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं यहां सदस्यों को सूचित कर रहा हूं कि मैं यहां सदस्यों को सूचित कर रहा हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित तोड़फोड़ विरोधी जांच के दौरान। जाहिर है, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की थी, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। 

इसे भी पढ़ें: बदलेगा 90 साल पुराना कानून, वायुयान विधेयक 2024 को मिली राज्यसभा की मंजूरी, सस्ती होगी हवाई यात्रा

धनखड़ ने आगे कहा कि मामला मेरे संज्ञान में लाया गया और मैंने यह सुनिश्चित किया कि इसकी जांच हो और यह जारी है। एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि जब तक जांच नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं बताया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई देते हुए कहा कि अब तक इसके बारे में कभी नहीं सुना था. जब मैं राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट ले जाता हूं। मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं दोपहर 12:57 बजे सदन में पहुंचा और सदन दोपहर 1 बजे उठा, फिर मैं दोपहर 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा रहा और फिर मैं संसद से बाहर चला गया।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों के विरोध जताने के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के एक मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने दुबे के आरोपों से जुड़े विषय को उठाने का प्रयास किया, हालांकि आसन से इसकी अनुमति नहीं मिली। 

इसे भी पढ़ें: संसद में उठा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा, केंद्र सरकार से किया पड़ोसी देश में सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप का अनुरो

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रश्नकाल है, क्या आप सदन नहीं चलाना नहीं चाहते? सदन मर्यादा, गरिमा और उच्च कोटि की परंपराओं से चलेगा। सदन के अंदर न गरिमा गिरने दूंगा और न मर्यादा कम होने दूंगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़