मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना पर बोले शाह, पूर्वोत्तर का विकास और समृद्धि हमेशा सरकार की रही प्राथमिकता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है। अपनी अनवरत कोशिशों से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3,054 करोड़ रुपये की लागत वाली मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना के लिये बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। शाह ने कहा कि यह परियोजना 2.8 लाख परिवारों से अधिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी और मणिपुर में रोजगार के काफी संख्या में अवसर सृजित करेगी। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को इस परियोजना की आधारशिला रखी। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है। अपनी अनवरत कोशिशों से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3,054 करोड़ रुपये की लागत वाली मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। मैं इस अभूतपूर्व परियोजना के लिये प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। ’’
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने रखी मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला, कहा- एक लाख वॉटर कनेक्शन हर रोज दिए जा रहे
उन्होंने कहा कि यह परियोजना ‘हर घर जल’ और समृद्ध पूर्वोत्तर के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प की एक और अभिव्यक्ति है। मोदी ने वीडियो लिंक के जरिए मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। परियोजना का उद्देश्य ग्रेटर इंफाल योजना क्षेत्र में शेष घरों में पाइप के जरिए स्वच्छ जलापूर्ति करना और मणिपुर के सभी 16 जिलों में 2,80,756 घरों में जलापूर्ति करना है।
Manipur Water Supply project will provide safe drinking water to more than 2.8 lakh households and also generate huge employment opportunities in the state. This project is yet another manifestation of PM Modi's resolve towards 'Har Ghar Jal’ and a prosperous North East.
— Amit Shah (@AmitShah) July 23, 2020
अन्य न्यूज़