‘घर-घर राशन योजना’ के तहत आटा नहीं, सिर्फ गेहूं दिया जाएगा: Bhagwant Mann

Bhagwant Mann
प्रतिरूप फोटो
ANI

महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहते जो लोगों के हित में न हो।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘घर-घर राशन योजना’ के तहत लोगों को केवल गेहूं देगी। मान ने इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थी केवल अनाज चाहते हैं आटा नहीं।

महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं लेना चाहते जो लोगों के हित में न हो।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अब चार महीने तक आटा नहीं, गेहूं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस बार जुलाई से अक्टूबर तक गेहूं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जनता कहती है कि उसे सिर्फ गेहूं चाहिए। हम गेहूं देंगे। सरकार लोगों की इच्छा के अनुसार चलती है।’’ राज्य में ‘घर-घर राशन योजना’ के लगभग 1.54 करोड़ लाभार्थी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़