नीतीश-तेजस्वी का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, PM मैटेरियल पर नो कमेंट, कहा- 7 पार्टियां हमारे साथ, मिलकर करेंगे बिहार की सेवा

Nitish
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 9 2022 6:38PM

नीतीश ने कहा कि जिस आदमी को हम कहां से कहां हम आगे बढ़ाए। लेकिन फिर भी जो काम हुआ है। हमारी पार्टी के सारे लोग हमें कह रहे थे। लेकिन हम कुछ नहीं कर रहे थे। उधर एक पार्टी है।

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया। दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग एक साथ मिलकर जो हमलोगों का महागठबंधन है सभी मिलकर काम करेंगे, सेवा करेंगे। इसी सिलसिले में सात पार्टी के सभी विधायक और एक निर्दलीय का दे दिया गया है। बातचीत भी इतने देर से हो रही थी। एक साथ हमलोग हैं। नीतीश ने कहा कि हमारी पार्टी की राय रही की एनडीए को छोड़ देना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: नीतीश-तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश, 164 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौंपी

नीतीश ने कहा कि जिस आदमी को हम कहां से कहां हम आगे बढ़ाए। लेकिन फिर भी जो काम हुआ है। हमारी पार्टी के सारे लोग हमें कह रहे थे। लेकिन हम कुछ नहीं कर रहे थे। उधर एक पार्टी है। इधर पांच पार्टी और दो मिलकर सात पार्टी। समाज में भेदभाव पैदा करने की कोशिश हो रही है। प्रधानमंत्री के उम्मीदवार वाले सवाल पर कहा कि अरे छोड़िए ये सब क्या बात करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्यों बार-बार जनता को धोखा देते हैं नीतीश, रविशंकर प्रसाद बोले- सत्ता सुख भी लेंगे और आरोप भी लगाएंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार जो लोकतंत्र की जननी है वहां आकर जेपी नड्डा कहते हैं कि विपक्ष को समाप्त करेंगे। हमें सबसे पहले संविधान को बनाना है। नीतीश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने निर्भीक होकर निर्णय लिया। बीजेपी का कोई भी अलायंस अब नहीं बचा है। भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है। हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़