क्यों बार-बार जनता को धोखा देते हैं नीतीश, रविशंकर प्रसाद बोले- सत्ता सुख भी लेंगे और आरोप भी लगाएंगे
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है
बिहार में सत्ता की बाजी पलट गई है। नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है। अब वो फिर से राजद के साथ सरकार बनाने की तैयारी में हैं। नीतीश ने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया है। विपक्ष साथ आ गया और महागठबंधन फिर से तैयार हो गया। फिर से बिहार में महागठबंधन की सरकार बन सकती है। अब नीतीश के रूख को लेकर बीजेपी के नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाए कि क्या अब राजद का भ्रष्टाचार खत्म हो गया। प्रसाद ने पूछा कि नीतीश क्यों बार बार जनता को धोखा दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या बिहारी प्रधानमंत्री बनेगा? नीतीश के जवाब ने हर किसी को चौंका दिया, दिल्ली कितनी दूर है?
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है... ये क्या बात है? अगर आपको भाजपा परेशान कर रही थी तो 2 साल से रूके हुए क्यों थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटें अपने बलबूते पर जीते थे क्या? नरेंद्र मोदी जी के नाम पर जीतकर बिहार के मैंडेट का अपमान कर रहे हैं। साल 2015 में क्या हुआ था। भ्रष्टाचार पर अपना नैतिक बल दिखाते हुए 2017 में हमारे साथ आ गए।
अन्य न्यूज़