Reasi Terrorist Attack : NIA ने राजौरी में कई स्थानों पर छापेमारी की

NIA raids several places in Rajouri
प्रतिरूप फोटो
ANI

आतंकवादियों ने नौ जून की शाम रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास एक खाई में गिर गई थी और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रियासी आतंकवादी हमला मामले में रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान विभिन्न वस्तुएं जब्त की गईं जिनसे आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के बीच संबंधों का पता चलता है। 

आतंकवादियों ने नौ जून की शाम रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी, जिससे बस पास एक खाई में गिर गई थी और एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी। एनआईए ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर 15 जून को जांच का जिम्मा संभालने वाली एनआईए ने ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों और उनके सहयोगियों से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली। 

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने सामंती ताकतों को खदेड़ने के लिए विद्रोह की घोषणा की

इसने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने इन स्थानों के बारे में जानकारी दी थी। एनआईए की जांच के अनुसार, हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था। जांच एजेंसी ने आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़