अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- उत्तर प्रदेश में न दलित उत्पीड़न रुक रहा और न अपराध
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 1 2020 10:21AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपराध की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपराध की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, उप्र में न दलित उत्पीड़न रूक रहा है और न ही अपराध।
अमेठी में एक दलित प्रधान के पति को ज़िंदा जलाने व घाटमपुर में पुलिस की संलिप्तता से हत्या की दुर्दान्त घटना हुई है।’’
अखिलेश ने बिना नाम लिए प्रदेश सरकार के मुखिया को सलाह दिया, अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं।उप्र में न दलित उत्पीड़न रूक रहा है, न अपराध. अमेठी में एक दलित प्रधान के पति को ज़िंदा जलाने व घाटमपुर में पुलिस की संलिप्तता से हत्या की दुर्दान्त घटना हुई है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 31, 2020
अगर स्टार प्रचारक प्रदेश प्रधान जी को समय हो तो दलित-अपराध पर भी स्टार विचारक की भूमिका निभाएं. #नहीं_चाहिए_भाजपा
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़