विपक्षी सांसदों के निलंबन पर ओ ब्रायन ने कहा- शायद एक और धरने का समय आ गया है

Derek O Brien
ANI Photo.

सितंबर 2020 में, सदन में कृषि विधेयकों को पारित करने के तरीके का विरोध करने वाले आठ विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने निलंबन के खिलाफ संसद में गांधीजी की प्रतिमा के पास दिन-रात्रि का धरना दिया था।

नयी दिल्ली|  तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दो दिन में लोकसभा और राज्यसभा से 23 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि शायद एक और लंबे दिन-रात्रि के धरने का समय आ गया है।

इससे पहले दिन में 19 राज्यसभा सदस्यों को सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में शुक्रवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया। सोमवार को कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।

ओ ब्रायन ने तीन कृषि विधेयकों के विरोध में सितंबर 2020 में राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन को याद किया। उन्होंने ट्वीट किया, अब 23 सांसदों को महंगाईऔर जीएसटी बढ़ाने जैसे मुद्दे उठाने के लिए निलंबित कर दिया गया है। शायद यह गांधी प्रतिमा के सामने एक और लंबे दिन-रात्रि के धरने का समय है।

सितंबर 2020 में, सदन में कृषि विधेयकों को पारित करने के तरीके का विरोध करने वाले आठ विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने निलंबन के खिलाफ संसद में गांधीजी की प्रतिमा के पास दिन-रात्रि का धरना दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़