Punjab में कांग्रेस-आप के घमासान के बीच INDIA गठबंधन पर Navjot Singh Sidhu ने दिया बड़ा बयान
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की यह टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वडिंग द्वारा 2015 के मादक पदार्थ मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ बताए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ एक ‘ऊंचे पहाड़’ की तरह खड़ा है और इसकी शान यहां-वहां आने वाले तूफान से प्रभावित नहीं होगी। सिद्धू का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब पंजाब में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित कई कांग्रेस नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे हैं। सिद्धू ने कहा, ‘‘पंजाब को यह समझना चाहिए कि यह भारत के प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है, न कि पंजाब का मुख्यमंत्री चुनने का।’’
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । TikTok पर हुआ प्यार, प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आई Bangladesh की Dilruba, हंगामे के बाद वतन लौटीं
सिद्धू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘इंडिया गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है...यहां-वहां आने वाले तूफान से इसकी शान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा।’’ सिद्धू की यह टिप्पणी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वडिंग द्वारा 2015 के मादक पदार्थ मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ बताए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। भुलथ के विधायक खैरा की गिरफ्तारी से पंजाब में कांग्रेस और आप के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। दोनों दलों के ‘इंडिया’ के सदस्य होने के कारण पंजाब में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व में संकेत दिया था कि वे राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ हैं।
The I.N.D.I.A alliance stands like a tall mountain … a storm here and there will not affect its Grandeur !!! Any attempt to sabotage and breach this shield to safeguard our Democracy will prove futile … Punjab must understand that this…
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 1, 2023
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में CM Yogi ने जनसभा को किया संबोधित, सीतापुर को दी 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात
एक सितंबर को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने मुंबई में अपनी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों को ‘‘जहां तक संभव हो’’ एक साथ लड़ने का संकल्प लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था ‘‘सहयोगात्मक भावना’’ के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है जो गठबंधन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी और सीट बंटवारे पर काम शुरू करेगी। गठबंधन के नेताओं ने यह भी विश्वास जताया कि नया मोर्चा भाजपा को आसानी से हरा देगा।
अन्य न्यूज़