संघ प्रमुख पर प्रियंका की टिप्पणी को नकवी ने अज्ञानता का परिचायक करार दिया

naqvi-termed-priyanka-comment-on-sangh-chief-as-a-sign-of-ignorance
[email protected] । Aug 20 2019 1:22PM

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण शुद्ध रूप से राष्ट्रीय हित एवं सामाजिक हित से जुड़ा विषय है । इसे धर्म, जाति, सम्प्रदाय की नजर से देखने वाले लोग संकीर्ण मानसिकता से बाहर आएं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया को ‘‘अज्ञानता’’ का परिचायक करार देते हुए कहा कि भाजपा एवं अन्य राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय हितों एवं संवैधानिक मूल्यों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ‘‘आरक्षण पर सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा’’ से जुड़ी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की कथित टिप्पणी और बाद में उस पर संघ की सफाई की पृष्ठभूमि में तंज कसा था। इस पर नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस आज भी अपनी पिटी हुई पटकथा पर राजनीतिक दिखावे का प्रयास किए जा रही है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख के लोगों का चैन कुछ लोगों के मन में बेचैनी पैदा कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार पर महमोहन सिंह का प्रहार, कहा- देश में बढ़ रही है हिंसा और असहिष्णुता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पीवीआर :प्रियंका..वाड्रा..राहुल: शो पूरी तरह से फेल हो चुका है। उसे ऐसी बयानबाजी छोड़कर राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक सोच का परिचय देना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ भाजपा और अन्य राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय हितों और संवैधानिक मूल्यों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं । हमें अज्ञानियों से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। ’’ गौरतलब है कि प्रियंका ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘तो आरआरएस ने घोषणा कर दी है कि समाज में सभी मुद्दों का समाधान सौहार्दपूर्ण संवाद के माध्यम से होना चाहिए?’’ मुझे लगता है कि या तो मोदी जी और उनकी सरकार आरएसएस के विचारों का सम्मान नहीं करते या फिर या फिर यह नहीं मानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में कोई मुद्दा है। ’

इसे भी पढ़ें: प्रियंका का कटाक्ष, कहा- लगता है RSS के विचारों का सम्मान नहीं करते मोदी

लाल किले से प्रधानमंत्री की जनसंख्या नियंत्रण संबंधी टिप्पणी पर एक सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि कोई भी तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था और तेजी से तरक्की करने वाला देश जनसंख्या विस्फोट को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा ‘‘जनसंख्या पर राष्ट्रीय बहस और जागरूकता की जरूरत है। लेकिन कुछ लोगों की गंदी सोच हर सामाजिक सुधार के मुद्दे पर साम्प्रदायिक तड़का लगाने की आदी हो गई है। ’’ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण शुद्ध रूप से राष्ट्रीय हित एवं सामाजिक हित से जुड़ा विषय है । इसे धर्म, जाति, सम्प्रदाय की नजर से देखने वाले लोग संकीर्ण मानसिकता से बाहर आएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़