नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- जरूरतमंदों को उपलब्ध करायें राशन, प्रवासी मजदूरों का रखें ध्यान

nadda

भाजपा ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी दिशानिर्देशों का पालन करके हुए बस्तियों में गरीबों को भोजन, राशन उपलब्ध कराने और ‘‘मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती’ अभियान को आगे बढ़ाने को कहा था।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन उपलब्ध कराने के ‘‘फीड द नीडी’’ अभियान को सक्रियता से आगे बढ़ाने तथा प्रवासी मजदूरों का हर संभव ध्यान रखने को कहा है। नड्डा ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम)के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ पार्टी द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद और कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान यह बात कही। इस दौरान पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी मौजूद थे। भाजपा अघ्यक्ष ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता देशभर में पांच करोड़ जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार न केवल भारत में कोरोना वायरस की महामारी से कुशलतापूर्वक मुकाबला कर रही है बल्कि दुनिया के दूसरे देशों की भी मदद कर रही है। भाजपा के विज्ञप्ति के अनुसार, नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के ‘फेसकवर पहने, सुरक्षित रहें’ अभियान के तहत जरूरतमंद लोगों तक घर में बनाये गए फेसकवर पहुंचाने की अपील की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्माओं से लॉकडाउन के दौरान गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन उपलब्ध कराने के ‘‘फीड द नीडी’’ अभियान को सक्रियता से आगे बढ़ाने तथा प्रवासी मजदूरों का हर संभव ध्यान रखने को कहा है भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कड़े फैसले लेने के साथ लोगों के हितों का भी पूरा ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मास्क पहनने, सामाजिक दूरी कायम रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए: गृह मंत्रालय

मोदी सरकार द्वारा संकट के इस समय में प्रत्यक्ष नकद अंतर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत 31,072 करोड़ रूपये 33.25 करोड़ लोगों के खाते में भेजे जा चुके हैं। नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सरकार के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन करने के लिये लोगों को प्रेरित करें। किसी भी आपात स्थिति में सभी राज्यों के प्रदेश कार्यालयों में स्थित टॉलफ्री नंबर पर कॉल करके जरूरतमंदों की सहायता सुनिश्चित करें। भाजपा ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी दिशानिर्देशों का पालन करके हुए बस्तियों में गरीबों को भोजन, राशन उपलब्ध कराने और ‘‘मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती’ अभियान को आगे बढ़ाने को कहा था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़