मास्क पहनने, सामाजिक दूरी कायम रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए: गृह मंत्रालय
श्रीवास्तव ने कहा कि जो क्षेत्र अति प्रभावित या नियंत्रण क्षेत्र नहीं हैं, उनमें 20 अप्रैल के बाद कुछ चुनिंदा गतिविधियों की इजाजत होगी, बशर्ते उन क्षेत्रों में सामाजिक दूरी तथा अन्य मौजूदा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
श्रीवास्तव ने कहा कि बुजुर्गों, जो लोग स्वस्थ नहीं हैं, उन्हें और छोटे बच्चों के माता-पिता को घर से काम के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों पर शरीर का तापमान जांचने के लिए स्क्रीनिंग का और हैंड सैनेटाइजर्स का इस्तेमाल अनिवार्य होना चाहिए। श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शराब, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर पाबंदी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने तीन मईतक लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए बुधवार को समग्र दिशानिर्देश जारी किये हैं और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों से इन दिशानिर्देशों का जमीन पर क्रियान्वयन करने को कहा है। श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रालय ने आम जनता में इन कदमों के व्यापक प्रचार पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान एयरलाइन्स, रेलवे और सड़क परिवहन पर पाबंदी रहेगी। टैक्सी, ऑॅटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा और कैब सेवाएं भी प्रतिबंधित रहेंगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मॉल, खेल परिसर जैसे सभी सार्वजनिक स्थल बंद रहेंगे और सभी सांस्कृतिक तथा धार्मिक समागमों पर पाबंदी रहेगी।(contd.)
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) April 16, 2020
Mandatory temperature screening & use of sanitizers at workplaces
Senior citizens & parents of small children to be encouraged to work from home
Encouraging everyone to download @SetuAarogya
We urge everyone to understand & implement MHA guidelines & associated SOPs pic.twitter.com/33H6DJhTQk
इसे भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ की राहत पैकेज की मांग, घर से काम को लेकर आगाह किया
श्रीवास्तव ने कहा कि जो क्षेत्र अति प्रभावित या नियंत्रण क्षेत्र नहीं हैं, उनमें 20 अप्रैल के बाद कुछ चुनिंदा गतिविधियों की इजाजत होगी, बशर्ते उन क्षेत्रों में सामाजिक दूरी तथा अन्य मौजूदा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि खेती और संबंधित गतिविधियां पूरी तरह संचालित हों तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था अधिक प्रभावी तरीके से काम करे।’’ उन्होंने कहा कि जहां भी बंद का उल्लंघन किया जा रहा है, वहां उचित कार्रवाई की जा रही है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘गेहूं, चावल, दालें और दूध जैसे आवश्यक सामान की आपूर्ति को लेकर स्थिति संतोषजनक है और उनकी उपलब्धता पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़