मेरा आलाकमान इसका जवाब दे सकता है: पंजाब में सक्रिय राजनीति में लौटने पर कांग्रेस नेता सिद्धू
पत्नी के कैंसर से उबरने के बारे में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है कि नोनी (उनकी पत्नी) को आज चिकित्सकीय रूप से कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है।’’
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में सक्रिय राजनीति में लौटने पर सीधा जवाब देने से बचते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनका पार्टी आलाकमान इसका जवाब दे सकता है।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख सिद्धू पिछले कई महीनों से पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव या चार विधानसभा क्षेत्रों- गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में हुए उपचुनावों के लिए भी प्रचार नहीं किया।
सक्रिय राजनीति में लौटने से संबंधित सवाल के जवाब में सिद्धू ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘यह मेरा आलाकमान है जो जवाब दे सकता है, मैं नहीं दे सकता।’’ सिद्धू ने अमृतसर स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
इससे पहले, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अब कैंसर रोग से उबर गई हैं। अपनी पत्नी के कैंसर से उबरने के बारे में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है कि नोनी (उनकी पत्नी) को आज चिकित्सकीय रूप से कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है।’’
पूर्व मंत्री ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू को करीब दो साल पहले खुद के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी इस रोग से अब पूरी तरह से उबर गई हैं।
अन्य न्यूज़