मुंबई: स्कूल की रसोई में आग लगने से तीन घायल, सटीक कारणों का पता नहीं

School Fire
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सुबह पांच बज कर 21 मिनट पर विद्यालय की इमारत की दूसरी मंजिल पर एक प्रोग्राम हॉल की रसोई में आग लग गई, जो बिजली के तारों, एलपीजी गैस सिलेंडर के मुख्य वाल्व, खाने-पीने की चीजों और कपड़ों तक ही सीमित रही

मुंबई के दादर इलाके में दो मंजिला स्कूली इमारत की रसोई में बुधवार सुबह आग लगने की घटना में तीन लोग घायल हो गए। दमकल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह पांच बज कर 21 मिनट पर विद्यालय की इमारत की दूसरी मंजिल पर एक प्रोग्राम हॉल की रसोई में आग लग गई, जो बिजली के तारों, एलपीजी गैस सिलेंडर के मुख्य वाल्व, खाने-पीने की चीजों और कपड़ों तक ही सीमित रही। उन्होंने बताया कि दूसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा ढह गया।

अधिकारी ने कहा, उक्त घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिन्हें दमकल विभाग के यहां पहुंचने से पूर्व एक निजी वाहन के जरिए सायन अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करने के साथ, दो अग्निशमन यंत्रों और दो मोटर पंपों की सहायता से आग पर काबू पाया।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट का गहलोत पर वार, मानगढ़ रैली के बाद गुलाम नबी आजाद से कर दी मुख्यमंत्री की तुलना

अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां, पानी का एक टैंकर और एक एंबुलेंस मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सायन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्रमश: 26, 38 और 50 साल की आयु के तीन लोग घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़