जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के सहयोगी को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया

arrest
creative common

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दरहाल के जजोटे कंदू गांव निवासी अब्दुल कयूम उर्फ ​​‘पंजाबी’ पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसकी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे जेल भेज दिया गया है।

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार कोआतंकवादियों के एक सहयोगी पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दरहाल के जजोटे कंदू गांव निवासी अब्दुल कयूम उर्फ ​​‘पंजाबी’ पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर उसकी ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उसे जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कयूम सीमावर्ती जिले के नौशेरा पुलिस थाने में दर्ज कई आपराधिक मामलों में संलिप्त था। प्रवक्ता ने कहा, कयूम की राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियां आंतरिक सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बन गई थीं। उन्होंने कहा कि कयूम को राजौरी के जिलाधिकारी के आदेश पर हिरासत में लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़