सचिन पायलट का गहलोत पर वार, मानगढ़ रैली के बाद गुलाम नबी आजाद से कर दी मुख्यमंत्री की तुलना

sachin pilot
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 2 2022 12:48PM

राजस्थान के कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा निशाना साधा है। अशोक गहलोत एक नवंबर को मानगढ़ में हुई रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत ने मंच साझा किया था। इस दैरान गहलोत ने मोदी की तारीफ की थी।

राजस्थान में पार्टी के भीतर की सियासी रार एक बार फिर से उभरने लगी है। पार्टी का आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान के बाद पता चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा साथ में मंच साझा करने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बयान दिया है कि पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद कहा कि ये नया अंदेशा दिखा रहा है।

पायलट ने हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ में अशोक गहलोत की तारीफ की है उससे काफी कुछ साफ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ करने से अंदेशा हो रहा है। बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत दोनों ने ही एक दूसरे की तारीफ की थी। 

उन्होंने गहलोत की तारीफ किए जाने के बाद कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने सदन में पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी। इसके बाद क्या हुआ था ये सभी को पता है। पायलट ने अशोक गहलोत की सीधे तौर पर गुलाम नबी आजाद से तुलना कर दी है। सचिन पायलट के बयान से कांग्रेस पार्टी में फिर उथल पुथल की संभावना पैदा हो गई है।

हाईकमान से पायलट की मांग

इसी के साथ पायलट ने हाईकमान से मांग की है कि पार्टी में हो रही घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कुछ विधायकों ने पहले एक अन्य बैठक बुलाई थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया था। इस मामले में नोटिस भी दिए गए थे। अब उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मांग की है कि अनुशासनहीनता करने वाले सदस्यों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।

गहलोत ने की थी तारीफ

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के मुल्कों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है। ऐसा क्यों होता है... क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं।

 

पीएम मोदी ने की थी गहलोत की तारीफ 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत को देश के वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक बताया है।  अशोक गहलोत को उन्होंने अनुभवी राजनेता कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़