MP के प्रोटेम स्पीकर बोले, राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही कोरोना का नाश शुरू होगा

MP

रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘ परमात्मा हम सबकी मनोकामना को पूर्ण करता है। अब जरूरत है उसके घर के निर्माण की। उसके घर का निर्माण शुरू होगा तो कोरोना वायरस जैसा संकट दूर होना शुरू हो जायेगा।’’

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने विश्वास जताया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही कोरोना वायरस महामारी से छुटकारा मिलना शुरू होगा। बृहस्पतिवार को शर्मा से जब उनके उस बयान के बारे में पूछा गया कि जब राम मंदिर बन जाएगा को तो कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा,तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। मैंने यह कहा है कि इस समय जब एक अदृश्य रोग से हम लोग लड़ रहे हैं और ऐसे में केवल भगवान ही एकमात्र सहारा है। दवा तो हमारे पास है नहीं।’’ भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट के विधायक शर्मा ने कहा, ‘ परमात्मा हम सबकी मनोकामना को पूर्ण करता है। अब जरूरत है उसके घर के निर्माण की। उसके घर का निर्माण शुरू होगा तो कोरोना वायरस जैसा संकट दूर होना शुरू हो जायेगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: गहलोत के बाद कमलनाथ ने PM को लिखा पत्र, कहा- कुछ समय से भारत की संघीय व्यवस्था पर किया जा रहा प्रहार

इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि जैसे ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, वैसे ही कोरोना जैसे संक्रमण और महामारी का विनाश होना भी शुरु हो जाएगा। शर्मा ने राम मंदिर निर्माण पर पूछे गये सवाल पर ग्वालियर में मीडिया को बुधवार को कहा था कि इस समय भारत के साथ पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसे संक्रमण रोग से गुजर रहा है और इससे बचने के लिए हम सोशल डिस्टेसिंग के साथ अपने अराध्य का स्मरण कर रहे हैं। भारत और सनातन संस्कृति को मानने वालों के लिए और मानव की रक्षा करने वाले भगवान श्रीराम का मंदिर बने, इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने भी आदेश दे दिया है। पूरे भारत के जनमानस ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा था, ‘‘जन कल्याण के लिए जिस भगवान :राम: का अवतरण हुआ था, उस समय राक्षस वध के लिए हुआ था। जैसे ही 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, वैसे ही कोरोना जैसे संक्रमण और महामारी का विनाश होना भी शुरु हो जाएगा।’’ वह केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक व्यक्त करने बुधवार को ग्वालियर आए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़