West Bengal में तीन सीट पर सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान

West Bengal voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक रायगंज में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दार्जीलिंग में 15.74 प्रतिशत और बालुरघाट में 14.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से करीब 15.7 प्रतिशत मतदाताओं ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दार्जीलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक रायगंज में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दार्जीलिंग में 15.74 प्रतिशत और बालुरघाट में 14.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि अभी तक आयोग ने 241 शिकायतें दर्ज की हैं जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक मतदान शांतिपूर्ण है। हमें मिली 241 शिकायतों में से 43 का निस्तारण कर दिया गया है।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़