काशी में दिव्यांग महिला के मोदी ने छुए पैर, फोटो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह एक दिव्यांग महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान एक दिव्यांग महिला उनके सामने आती हैं। उनसी मिलती हैं और उनके पैर छूने की कोशिश करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा अपने आप में सुर्खियों में रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में जा कर पूजा की थी। उसके बाद उन्होंने गंगा स्नान किया था और फिर काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान ऐसे कई कार्य भी किए जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहे और उनकी जमकर तारीफ हो रही है। जैसे कि उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई, पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना किया और उसके साथ ही बनारस के विकास को देखने के लिए आधी रात को निकल पड़ते हैं। इन तमाम वजह के साथ-साथ प्रधानमंत्री एक और वजह से सुर्खियों में रहे और वह वजह थी दिव्यांग महिला के पैर छूने की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह एक दिव्यांग महिला के पैर छूते नजर आ रहे हैं। दरअसल, मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान एक दिव्यांग महिला उनके सामने आती हैं। उनसी मिलती हैं और उनके पैर छूने की कोशिश करती हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें यह करने से रोक दिया और खुद ही उनके पैर छू लिया। प्रधानमंत्री को ऐसा करते देख महिला भाव विभोर हो गई। हाथ जोड़कर खड़ी हो गई। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महिला से बातचीत की थी। उनके साथ योगी आदित्यनाथ में मौजूद रहे। इसके बाद से इस तस्वीर को भाजपा नेताओं की ओर से खूब वायरल किया जा रहा है। भाजपा नेता तस्वीर के साथ नारी तू नारायणी... लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।यह सम्मान समस्त नारी शक्ति का सम्मान है । गर्व है हम सभी को अपने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पर । pic.twitter.com/L989Wp8Ukl
— Vanathi Srinivasan (@VanathiBJP) December 15, 2021
इसे भी पढ़ें: विजय दिवस 2021: पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया
प्रधानमंत्री ने आधी रात को काशी विश्वनाथ धाम, बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मध्यरात्रि के बाद वाराणसी की सड़कों पर निकले और काशी विश्वनाथ धाम और बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया। देर रात करीब एक बजे पोस्ट किए गए एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि उन्होंने वाराणसी में ‘‘प्रमुख विकास कार्यों’’ का निरीक्षण किया। वाराणसी 2014 से प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। मध्यरात्रि के कुछ समय बाद एसपीजी सुरक्षा कर्मियों से घिरे प्रधानमंत्री गोदौलिया चौक के पास वाराणसी की सड़कों पर टहल रहे थे, इस दौरान उनके स्वागत के लिए मार्ग को सजाया गया था और लोग ‘‘हर हर महादेव’’ और ‘‘मोदी, मोदी’’ के नारे लगा रहे थे। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहा हूं। इस ऐतिहासिक शहर के लिए हर संभव सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा तैयार करने का हमारा प्रयास है।’’
अन्य न्यूज़