Election Rally Accident: चुनावी रैली में जा रहे थे मंत्री KTR, अचानक बस की रेलिंग से नीचे गिरे

KTR
ANI
अभिनय आकाश । Nov 9 2023 5:01PM

बीआरएस नेता केटीआर राव कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वे गिर गए।

तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर चल रहा है। अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने निकले तेलंगाना के आईटी मंत्री केटीआर राव गुरुवार को एक चुनावी रैली के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। एक वाहन के ऊपर बीआरएस नेता केटीआर राव कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वे गिर गए। 

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections : गजवेल, कामारेड्डी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव

घटना के वीडियो में केटीआर अपने हाथों से खुद को संतुलित करते हुए दिख रहा है, जबकि उसके आसपास के लोग वाहन से नीचे गिर रहे हैं। निज़ामाबाद जिले के आर्मूर में एक चुनावी रैली कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त सुरेश रेड्डी और जीवन रेड्डी भी गाड़ी में थे। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होने हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़