गांवों में जीवन सुगम होने से पलायन रुकेगा: केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 20 2024 9:55AM
‘डिजिटल’ सशक्तीकरण और अभिनव सेवा वितरण के माध्यम से हम ग्रामीण विकास को एक सहयोगात्मक, समावेशी यात्रा के रूप में फिर से परिकल्पित कर रहे हैं।’
केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने मंगलवार को पंचायती राज मंत्रालय के ‘‘जीवन आसान बनाना: जमीनी स्तर पर सेवा प्रदायगी को बढ़ावा देना’’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन किया और कहा कि बेहतर सेवा वितरण तथा सुगम जीवनयापन से गांवों से हो रहा पलायन रुकेगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री ने ‘सरपंच पति’ प्रथा को समाप्त करने पर भी जोर दिया। उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित सम्मेलन में बघेल ने कहा, ‘‘हमारी पंचायतें सिर्फ प्रशासनिक इकाइयां नहीं हैं, बल्कि बदलाव की उत्प्रेरक हैं।
‘डिजिटल’ सशक्तीकरण और अभिनव सेवा वितरण के माध्यम से हम ग्रामीण विकास को एक सहयोगात्मक, समावेशी यात्रा के रूप में फिर से परिकल्पित कर रहे हैं।’’ राज्य मंत्री ने ग्रामीण विकास में पंचायतों की परिवर्तनकारी भूमिका पर जोर दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़