Stock Market Holiday: आज BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंद रहेगा

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 20 2024 11:28AM

बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मुंबई समेत सभी 288 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को देखते हुए ही शेयर बाजार बंद रखने का फैसला हुआ है। बाजार बंद रहने के दौरान इक्विटी के अलावा डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र में बुधवार 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। इस मतदान के बीच में भारतीय शेयर बाजार की भी छुट्टी है क्योंकि इस दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं हो रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर ये फैसला हुआ है।

गौरतलब है कि बुधवार 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मुंबई समेत सभी 288 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को देखते हुए ही शेयर बाजार बंद रखने का फैसला हुआ है। बाजार बंद रहने के दौरान इक्विटी के अलावा डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर शेयर बाजार की नजर 

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव नतीजों पर शेयर बाजार की नजर टिकी हुई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। शेयर बाजार से लेकर उद्योगों की नजर नतीजों पर रहेगी। 20 नवंबर को मतदान होने के बाद मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी। इसी दिन साफ होगा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी या महाअघाड़ी (MVA) सत्ता पर काबिज होगा।

वहीं मंगलवार को मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शेयर बाजार में पिछले कई दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स करीब 240 अंक या 0.31 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी बाजार धारणा को समर्थन मिला। चार दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 239.37 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़