Navi Mumbai में 50 लाख रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

mephedrone
प्रतिरूप फोटो
ANI

नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान अरशद करार खान के रूप में हुई है। वह बुधवार शाम तलोजा में कलंबोली-शिलफाटा रोड पर एक पुल के पास पकड़ा गया।

ठाणे। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 28 वर्षीय व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपये मूल्य की500 ग्राम मेफेड्रोन (एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ) मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान अरशद करार खान के रूप में हुई है। वह बुधवार शाम तलोजा में कलंबोली-शिलफाटा रोड पर एक पुल के पास पकड़ा गया। 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने नेपाली नागरिक से पांच करोड़ की चरस की बरामद

तलोजा थाने के अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में खोनी गांव के रहने वाले आरोपी के पास से 500 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ का कहां से आया और इसे किसे बेचा जाना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़