पुलिस ने नेपाली नागरिक से पांच करोड़ की चरस की बरामद

Hashish recovered
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसएसबी और पुलिस की संयुक्‍त टीम ने उसे सोनौली क्षेत्र में रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्‍जे से नौ किलो 898 ग्राम चरस बरामद की गयी। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये बतायी जाती है।

महराजगंज। महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्‍पतिवार को एक नेपाली नागरिक को पकड़कर उसके कब्‍जे से तस्‍करी कर ले जायी जा रही पांच करोड़ रुपये की चरस बरामद की। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने यहां बताया कि नेपाल के डांग जिले का निवासी बसंत खत्री (24) भारत से नेपाल जा रहा था। 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने नोएडा से दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लाख का मादक पदार्थ किया बरामद

एसएसबी और पुलिस की संयुक्‍त टीम ने उसे सोनौली क्षेत्र में रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्‍जे से नौ किलो 898 ग्राम चरस बरामद की गयी। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये बतायी जाती है। मीना ने कहा कि इस मामले में स्‍वापक औषधि एवं मन:प्रभावी तत्‍व निरोधक अधिनियम (एनडीपीएस) की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस खत्री से पूछताछ कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़