महबूबा ने आतंकियों को बताया भूमिपुत्र, कहा- केंद्र को करनी चाहिए आतंकवादियों से वार्ता
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरा मानना है कि कहीं न कहीं हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ ही आतंकवादियों से भी वार्ता करनी होगी। बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत जल्दबाजी होगी।
श्रीनगर। स्थानीय आतंकवादियों को ‘भूमिपुत्र’ करार देते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘बंदूक संस्कृति’ खत्म करने के लिए केंद्र को आतंकवादी नेतृत्व से वार्ता करनी चाहिए। पार्टी के एक कार्यक्रम के बाद अनंतनाग में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस समय, पाकिस्तान और अलगाववादियों के साथ वार्ता होनी चाहिए। इसी तरह आतंकवादियों के नेतृत्व से भी वार्ता की जानी चाहिए क्योंकि उनके पास बंदूक है और केवल वहीं बंदूक की संस्कृति को खत्म कर सकते हैं।’
PDP Chief and former J&K CM Mehbooba Mufti: I've always said that the local militant is the son of the soil. Our attempts should be to save him. I believe, in Jammu and Kashmir, not only Hurriyat but those with the guns should also be engaged with, but not at this time. pic.twitter.com/zMcMGp3jda
— ANI (@ANI) January 15, 2019
इसे भी पढ़ें: आतंकियों के परिजनों से मिल बोलीं महबूबा- ऐसी घटनाएं बंद न हुई तो परिणाम होगें खतरनाक
मुफ्ती ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि कहीं न कहीं हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ ही आतंकवादियों से भी वार्ता करनी होगी। बहरहाल, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत जल्दबाजी होगी (आतंकवादियों के साथ वार्ता करना)। महबूबा ने कहा कि स्थानीय आतंकवादियों को हिंसा के रास्ते पर चलने से रोका जाना चाहिए।
Former J&K CM Mehbooba Mufti: We shook hands with BJP as they had the mandate, to have talks on Jammu & Kashmir issue just like Vajpayee Ji held talks with Hurriyat & Pakistan. But Modi Ji couldn't walk on the path of Vajpayee Ji even though he had the mandate pic.twitter.com/5jZsg42LxG
— ANI (@ANI) January 15, 2019
अन्य न्यूज़