Meghalaya: राज्यपाल से मिले संगमा, सरकार बनाने का दावा किया पेश, बोले- हमें भाजपा सहित कई दलों का समर्थन

conrad with gov
ANI
अंकित सिंह । Mar 3 2023 11:58AM

संगमा ने कहा कि हमें भाजपा सहित कई अन्य दलों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। भाजपा और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है।

पूर्वोत्तर के 3 राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनावी नतीजे आ गए हैं। त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा गठबंधन मजबूती से सरकार बनाने जा रही है। तो वहीं मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजे आए हैं। यानी कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। दूसरी ओर सत्तारूढ़ एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी को 26 सीटें मिली हैं। लेकिन अभी भी सरकार गठन से वह चार कदम दूर है। यही कारण है कि एनसीपी सुप्रीमो कोनराड संगमा को सरकार गठन के लिए अन्य दलों का समर्थन लेना पड़ रहा है। हालांकि, राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की है। साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है । 

इसे भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023: नॉर्थ ईस्ट से मिला उत्तर, भगवामय हुआ पूर्वोत्तर, कांग्रेस का 'हाथ' रह गया तंग

संगमा ने कहा कि हमें भाजपा सहित कई अन्य दलों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें अपना समर्थन दिया है। हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। भाजपा और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। शपथ को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से शपथ समारोह में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री समारोह में शामिल होंगे तो उसके मुताबिक कार्यक्रम की तारीख तय होगी। उन्होंने कहा कि मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ हमें स्पष्ट बहुमत हासिल है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने पूर्वोत्तर में की 'अष्ट लक्ष्मी' की खोज, जेपी नड्डा बोले- आज नार्थ ईस्ट शांति के लिए जाना जाता है

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संगमा ने नई सरकार के गठन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समर्थन मांगा है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीट जीती हैं। वह संगमा के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार में एनपीपी की सहयोगी थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में उसने सिर्फ छह सीट जीती थीं। कांग्रेस और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीट पर जीत हासिल की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़