मेघालय के अनानास को घरेलू, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान मिल रही: प्रधानमंत्री मोदी

Modi
ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मेघालय के अनानास को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वह पहचान मिल रही है जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के किसानों का भी सशक्तीकरण हो रहा है।

शिलॉन्ग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मेघालय के अनानास को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वह पहचान मिल रही है जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के किसानों का भी सशक्तीकरण हो रहा है। मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेघालय के अनानास को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलते देखकर खुशी हुई। ऐसे प्रयास न केवल हमारी विविध कृषि विरासत का उत्सव मनाते हैं, बल्कि हमारे किसानों को भी सशक्त बनाते हैं।’’ इससे पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि राज्य के अनानास दिल्ली हाट में प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: एक के बदले 5 एनकाउंटर, निवेश भी खूब आए, कश्मीर पर प्रोपेगैंडा वाली जो फिल्म महबूबा दिखाना चाह रही, वो वास्तविकतासे क्यों मेल नहीं खा रही?

मुख्यमंत्री के अनुसार अच्छे स्वाद और गुणवत्ता वाले राज्य के अनानास की बाजारों में मांग है। उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘अच्छी गुणवत्ता और अपनी मिठास वाला अनानास धीरे-धीरे अन्य देशों में निर्यात किए जाने के अलावा रिलायंस जैसे खुदरा विक्रेताओं के बीच भी पसंदीदा फल बना रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह किसानों के लिए बड़े बाजार खोल रहा है जिन्हें उनकी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है।’’ राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली हाट में आयोजित अनानास महोत्सव में मेघालय के अनानास उपलब्ध हैं, जहां राज्य के विभिन्न हिस्सों से किसान, शिल्पकार और स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़