‘नवरात्रि के दौरान बंद रहनी चाहिए मीट की दुकानें’, Delhi में BJP विधायक की मांग, सांसद का भी मिला साथ

BJP MLA
ANI
अंकित सिंह । Mar 25 2025 1:51PM

नेगी ने आगे कहा कि यह अनुरोध है कि नवरात्रि पर कोई भी मांस की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए, खासकर मंदिरों के सामने वाली दुकानें। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में डीएम को भी पत्र लिखूंगा।

पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आगामी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भले ही यह निर्देश पूरी दिल्ली में लागू न हो, लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में दुकानें बंद रखने का प्रयास करेंगे। नेगी ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में मंदिरों के सामने मंगलवार को खुलने वाली मीट की दुकानों के लिए अभियान चलाया था, और अब दुकानें मंगलवार को बंद रहती हैं। नवरात्रि साल में दो बार आती है, मैं सभी व्यापारियों से अनुरोध करता हूं कि वे मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखें। 

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम वोटर्स पर बीजेपी की नजर, ईद के मौके पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को देगी 'सौगात-ए-मोदी'

नेगी ने आगे कहा कि यह अनुरोध है कि नवरात्रि पर कोई भी मांस की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए, खासकर मंदिरों के सामने वाली दुकानें। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में डीएम को भी पत्र लिखूंगा। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की पूरी कोशिश करूंगा। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि देश के करोड़ों लोग नवरात्रि में पूजा करते हैं, 9 दिनों तक वे अन्न ग्रहण नहीं करते और फलाहार पर जीवित रहते हैं। इस दौरान अगर आस-पास मीट की दुकानें हैं तो इससे पवित्रता भंग होगी। 

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill पर बोले जगदम्बिका पाल, किसी भी धार्मिक स्वतंत्रता को नहीं छीना जा रहा, गुमराह कर रहे ओवैसी

भाजपा सांसद ने कहा कि 9 दिनों की बात है, मीट की दुकानें और शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए। जब ​​साल में दो बार ईद आती है तो दोनों ईद अलग-अलग तरीके से मनाई जाती हैं, इसलिए नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मीट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। अन्य राज्यों में भी नेताओं ने मंदिरों और धार्मिक स्थलों के पास स्थित मांस और शराब की दुकानों को बंद कराने की पहल की। पिछले वर्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि नर्मदा नदी की पवित्रता और आशीर्वाद को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तथा राज्य भर के धार्मिक शहरों में शराब और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की योजना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़