भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका, Pataudi trophy का हुआ अंत! जानें पूरा मामला

 Pataudi trophy
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 31 2025 9:00PM

अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पटौती ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला किया है। पटौदी ट्रॉफी सीरीज पहली बार 2007 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। जून-जुलाई के महीने में भारतीय टीम जब इंग्लैंड का दौरा करेगी, तभी से पटौदी ट्रॉफी को आधिकारिक रूप से खत्म किया जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लंबे समय से खेली जा रही पटौती ट्रॉफी का अंत हो गया। ये एक टेस्ट सीरीज है, जिसे महान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में करवाया जाता रहा है। लेकिन अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला किया है। पटौदी ट्रॉफी सीरीज पहली बार 2007 में खेली गई थी, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। जून-जुलाई के महीने में भारतीय टीम जब इंग्लैंड का दौरा करेगी, तभी से पटौदी ट्रॉफी को आधिकारिक रूप से खत्म किया जा सकता है। 

हालांकि, पटौदी ट्रॉफी को खत्म करने का कारण का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन किसी अन्य महान क्रिकेटर के नाम पर नई ट्रॉफी का शुरू किया जाना भी कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी ने इस विषय पर पुष्टि नहीं की है। क्रिकेट में आमतौर पर बहुत कम मौकों पर ट्रॉफी रिटायर की जाती हैं, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली विसडन ट्रॉफी को भी रिटायर किया गया था। बाद में रिचर्ड्स बॉथम ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी। 

बता दें कि, मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। उन्होंने 1961-1975 के बीच भारतीय टीम का 46 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में 2,793 रन बनाए, साथ ही उन्होंने अपने करियर में 6 शतक और 16 फिफ्टी भी लगाई थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़