देश भर से आये महापौरों ने किया बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन, कहा मोदी है तो सब संभव है

Varanasi news, Varanasi latest news, Varanasi news live, Varanasi news today, Today news Varanasi,Mayors conference Varanasi,Mayors conference news,Mayors conference
आरती पांडे । Dec 17 2021 12:37PM

बनारस आये महापौर विश्वनाथ धाम का अद्भुत एवं अकल्पनीय स्वरूप देख भाव विभोर हो गए। इन 75 महापौरों में कुछ महापौर जो पहले भी काशी आ चुके है, वे बाबा विश्वनाथ धाम के इस नए दिव्य, अलौकिक और भव्य स्वरूप को देख एकदम अचंभित थे।

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 17 दिसंबर को वाराणसी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यो से लगभग 75 महापौर काशी पधार  चुके है। शेष महापौर भी  देर रात तक वायुयान एवं सड़क मार्ग से बनारस आ चुके है। इसके साथ ही काशी आने वाले सभी महापौरों का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर बुके देकर किया।काशी की धरती पर पधारे सभी महापौरों ने 16 दिसंबर की शाम को माँ गंगा की प्रसिद्ध आरती देखी और बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन कर, बाबा के दरबार मे मत्था टेका। बनारस आये महापौर विश्वनाथ धाम का अद्भुत एवं अकल्पनीय स्वरूप देख भाव विभोर हो गए। इन 75  महापौरों में कुछ महापौर जो पहले भी काशी आ चुके है, वे बाबा विश्वनाथ धाम के इस नए दिव्य, अलौकिक और भव्य स्वरूप को देख एकदम अचंभित थे।

इसे भी पढ़ें: काशी में दिव्यांग महिला के मोदी ने छुए पैर, फोटो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल

इस दौरान जब किसी ने कहा कि "मोदी है तो मुमकिन है" तो सभी महापौर मिलकर मंदिर प्रांगण में हर हर महादेव का जयकारा किया और उद्घोष से पूरा बाबा का धाम गुंजायमन हो उठा। इसके पूर्व सभी महापौर रविदास घाट पहुंचे जहां क्रूज पर सवार होकर मा गंगा की आरती व बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये। साथ ही क्रुज पर बनारसी चाट का लुत्फ भी उठाया। क्रूज पर पुरुष महापौर का स्वागत प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने किया। जबकि महिला महापौर का स्वागत वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने किया।इस मौके पर महापौर सम्मेलन की समुचित जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बातचीत में कहा कि, 17 दिसम्बर को काशी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन टीएफसी में आयोजित किया गया है। जिसका उद्घाटन वर्चुअल रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी को केवल चुनावों के दौरान गंगा नदी की याद आती है : ममता बनर्जी

उन्होंने आगे कहा कि, सम्मेलन का उद्घाटन पुर्वान्ह 10:30 पर होगा। उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहेंगे। श्री आशुतोष टंडन ने कहा कि, दिनभर चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर के महापौर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे और तमाम नगरीय सुविधाओं,नगरीय समस्याओं एवं नगरीय सुविधाओं से संबंधित योजनाएं, परियोजनाओ और जो नये नये अन्वेषण हो रहे उसपर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होनें ये भी बताया कि, सभी महापौर 5 ग्रुप में अलग अलग ग्रुप डिस्कशन करेंगे। महापौर सम्मेलन के शुभारंभ से पहले पौने दस बजे नगर विकास विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। इस दौरान प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर मृदुला जायसवाल, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षपाल कपूर, करुणेश शर्मा, विजय मित्तल, नम्रता चौरसिया, नवनीत सेठ, प्रकाश यादव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी एवं क्षेत्रीय सहमीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर समेत अन्य लोग  उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़