Rishabh Pant ने ठोकी टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी, इस मामले में की MS Dhoni की बराबरी

Rishabh Pant
Social Media
Kusum । Sep 21 2024 1:06PM

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर का छठा शतक है। हालांकि, पंत शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 109 रन बनाकर आउट हो गए। इसके सात ही पंत ने इससे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। बतौर विकेटकीपर अब पंत के टेस्ट में भी धोनी के बराबर 6 शतक हो गए हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका। पंत ने 634 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और अपने कमबैक टेस्ट में ही शतक लगा दिया। पंत ने पिछला टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था और उसमें भी फिफ्टी जड़ी थी। 

ये पंत का टेस्ट करियर का छठा शतक है। हालांकि, पंत शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 109 रन बनाकर आउट हो गए। इसके सात ही पंत ने इससे पहले पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। बतौर विकेटकीपर अब पंत के टेस्ट में भी धोनी के बराबर 6 शतक हो गए हैं। हालांकि, पंत इस मुकाम पर धोनी से काफी पहले पहुंचे हैं। जहां धोनी ने 6 टेस्ट में 6 शतक जनाने के लिए 144 पारियां खेली थीं वहीं पंत ने महज 58 टेस्ट पारियों में ही ये कमाल कर दिया। पंत ने 109 रन की पारी में 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़