चुनाव बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे मायावती और अखिलेश: राहुल
गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव बाद संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के अनुभव का फायदा उठाया जाएगा। उन्होंने संवादाताओं से कहा, मुझे नहीं लगता कि मायावती, अखिलेश या (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू) नायडू भाजपा के साथ जाएंगे।
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव बाद गठबंधन की संभावना की ओर संकेत देते हुए शुक्रवार को उम्मीद जताई कि मायावती और अखिलेश यादव भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses media after his last rally for 2019 Lok Sabha elections. https://t.co/cwEOl9xis3
— Congress (@INCIndia) May 17, 2019
गांधी ने यह भी कहा कि चुनाव बाद संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी के अनुभव का फायदा उठाया जाएगा। उन्होंने संवादाताओं से कहा, मुझे नहीं लगता कि मायावती, अखिलेश या (तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू) नायडू भाजपा के साथ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: सातवें चरण के लिए खत्म हुआ चुनाव प्रचार, 19 मई को वोटिंग का इंतजार
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, सोनिया गांधी जी और मनमोहन सिंह जी के पास बहुत अनुभव है। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूँ कि अनुभवी लोगों को दरकिनार कर दूं। हम सोनिया जी के अनुभव का फायदा उठाएंगे। प्रधानमंत्री पद के सवाल पर गांधी ने कहा, ‘‘मैं कई बार स्पष्ट रूप से कह चुका हूं कि 23 मई को जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे मानेंगे। उससे पहले कुछ नहीं कहेंगे।’’
अन्य न्यूज़