हाथरस में ट्रक और कार की टक्कर होने से चार लोगों की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

परिवार मंगलवार को पूनम के इलाज के लिए मथुरा गया था और बुधवार की रात लौट रहा था। यह दुर्घटना हाथरस जिले के सिकंदरा राउ इलाके में रतिभानपुर गांव के निकट एटा-सिकंदरा-राऊ राजमार्ग पर हुई।

हाथरस जिले में घने कोहरे के बीच ट्रक और कार की टक्कर हो जाने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बृजेश (38), उसकी पत्नी पूनम (35), उसके भाई श्याम सिंह (33) और उनके रिश्तेदार मुकेश (26) के रूप में हुई है।

ये सभी एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के मूल निवासी थे। उसने बताया कि यह परिवार मंगलवार को पूनम के इलाज के लिए मथुरा गया था और बुधवार की रात लौट रहा था। यह दुर्घटना हाथरस जिले के सिकंदरा राउ इलाके में रतिभानपुर गांव के निकट एटा-सिकंदरा-राऊ राजमार्ग पर हुई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घने कोहरे में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार डिवाडर को पार कर गई और सामने से तेजी से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बृजेश, श्याम सिंह और मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूनम को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़