मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को बताया अमीर कुंवारा, महिलाओं से की लाखों की ठगी, अब दिल्ली पुलिस के चढ़ा हत्थे
पुलिस ने जानकारी दी की आरोपी विशाल मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है और शिक्षित है। ठगी का रास्ता उसने तब अपनाया जब उसे अपने कारोबार में नुकसान झेलना पड़ा था। इसके बाद एक महिला के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम थाने में 3.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया।
शादी करने के लिए लोग इन दिनों ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ की मदद लेते है। नए रिश्ते को शुरु करने के लिए जहां ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर प्रोफाइल बनात है वहीं एक युवक ने इस ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ को ही ठगी को अंजाम देने का जरिया बना लिया। इस मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया है।
जानकारी के मुताबिक शादी के लिए उपलब्ध ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर खुद को एक अमीर कुवांरा बताकर महिलाओं से कथित तौर पर पैसे ठगने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर लोग शादी के लिए रिश्ते तलाशने के वास्ते अपनी प्रोफाइल बनाते है।
ऐसी ही प्रोफाइल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निवासी विशाल ने भी बनाई थी। मगर उसका मकसद प्रोफाइल बनाकर अच्छी लड़की देखकर शादी करना नहीं था बल्कि उसका मकसद लड़कियों और महिलाओं के साथ ठगी करने का था। पुलिस के मुताबिक आरोपी विशाल खुद वो ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर एक अमीर कुंवारे के तौर पर प्रदर्शित करता था। महिलाओं को आकर्षित करने के लिए वो महंगी गाड़ियों का उपयोग करता था।
इस दौरान महिलाओं के साथ बातचीत कर वो उन्हें कम दाम पर आईफोन दिलाने को कहता था। सस्ते आईफोन खरीदवाने का लालच देकर महिलाओं को पैसे भेजता ता। पुलिस ने जानकारी दी की आरोपी विशाल मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है और शिक्षित है। ठगी का रास्ता उसने तब अपनाया जब उसे अपने कारोबार में नुकसान झेलना पड़ा था। इसके बाद एक महिला के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम थाने में 3.05 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया।
पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में एक एमएनसी में काम करने वाली महिला के माता-पिता ने ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर उसका खाता बनाया था। वर की तलाश में उनकी पहचान इस व्यक्ति से हुई जो खुद को हर साल 50 से 70 लाख कमाने वाला एक एचआर पेशेवर बताता था। इसके बाद महिला की उससे बातचीत होने लगी और दोनों ने एक-दूसरे को अपने नंबर दिए और सोशल मीडिया मंच पर भी एक-दूसरे से जुड़े। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘ मार्च 2023 में उसने उसे महंगी गाड़ियों की तस्वीरें भेजीं और उससे (उसकी) पसंद पूछी। उसने महिला को प्रभावित करने के लिए गुरुग्राम में अपनी संपत्तियों के रूप में कुछ विला और फार्महाउस दिखाए। उसने गुरुग्राम में उसका खान-पान का अच्छा कारोबार होने की बात भी कही।’’
पुलिस ने बताया कि महिला का विश्वास जीतने के बाद उसने उसे कम दाम में आईफोन 14-प्रो मैक्स खरीदने का प्रस्ताव दिया। उसने उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए भी फोन खरीदने को कहा। महिला ने उसकी बात मानकर उसे यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए आठ बार में तीन लाख पांच हजार रुपये भेजे। महिला ने आरोप लगाया कि पैसे भेजने के बाद उसने सोशल मीडिया पर उसे ‘ब्लॉक’ कर दिया और बताया कि वह दुर्घटना का शिकार हो गया है और जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती है। इसके कुछ दिन बाद उसने महिला के फोन उठाने भी बंद कर दिए, जिससे महिला को उसके साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने के कुछ दिन बाद पुलिस के लिए काम कर रही एक महिला ने आरोपी व्यक्ति से उसी वेबसाइट पर संपर्क किया और फिर उस व्यक्ति ने उसे भी पीड़िता की तरह प्रभावित करने की कोशिश की।
पुलिस के लिए काम कर रही महिला ने उसे मिलने बुलाया और इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मीणा ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान, उसने धोखाधड़ी में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसने खुलासा किया कि दिल्ली से बीसीए और एमबीए पूरा करने के बाद, उसने 2018 में गुरुग्राम में एक एमएनसी में एचआर पेशेवर के रूप में काम किया। उसने 2021 में नौकरी छोड़ दी और गुरुग्राम में एक रेस्तरां खोला, लेकिन वह चला नहीं।’’ अधिकारी ने बताया कि विशाल ने ‘मैट्रिमोनियल वेबसाइट’ पर एक खाता बनाया और खुद को एक अमीर कुंवारा बताया। उसने ढोंग करने के लिए 2,500 रुपये प्रतिदिन पर एक एप के जरिए 15 दिन के लिए एक लग्जरी कार भी किराए पर ली। पुलिस इसी तरह की अन्य शिकायतों में विशाल की संभावित संलिप्तता का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उसके बैंक खाते को भी खंगाला जा रहा है।
अन्य न्यूज़