West Bengal में भीड़ द्वारा हमला किए जाने के एक सप्ताह बाद व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Died
प्रतिरूप फोटो
creative common

पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा हमला किए जाने से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 28 और 29 जून को कोलकाता एवं निकटवर्ती साल्ट लेक में ऐसी ही दो अन्य घटनाएं हुई थीं।

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में एक सप्ताह पहले अज्ञात लोगों द्वारा पिटाई किए जाने से रविवार को 23 वर्षीय एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा हमला किए जाने से मौत का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 28 और 29 जून को कोलकाता एवं निकटवर्ती साल्ट लेक में ऐसी ही दो अन्य घटनाएं हुई थीं।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सौरभ साव के रूप में हुई है। उसे 22 जून को झाड़ग्राम शहर के पास जाम्बोनी इलाके में एक सड़क पर घायल अवस्था में पाया गया था, जिसके बाद उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने साव के परिवार द्वारा 27 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि एक ठेकेदार ने सौरभ पर बुलडोजर के कुछ हिस्से चुराने का आरोप लगाया था और कुछ लोगों के एक समूह द्वारा उसपर हमला कराया था। इस घटना से पहले, कोलकाता और निकटवर्ती साल्ट लेक में 28 और 29 जून को मोबाइल फोन चोरी के आरोप में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़