दर्शकों से खचा-खच भरा था स्टेडियम, गैलरी का हिस्सा गिरा, 200 लोग घायल, वीडियो में कैद खौफनाक तस्वीर

 football stadium
रेनू तिवारी । Mar 21 2022 10:00AM

पुलिस ने कहा कि उत्तरी केरल के इस जिले में वंदूर के पास शाम के समय एक फुटबॉल स्टेडियम की अस्थायी गैलरी ढह जाने से 200 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।

केरल में एक फुटबॉल स्टेडियम में उस समय अचानक अफरातफरी मच गयी जब लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये। यह लोग फुटबॉल का मैच देख रहे थे। पुलिस ने कहा कि उत्तरी केरल के इस जिले में वंदूर के पास शाम के समय एक फुटबॉल स्टेडियम की अस्थायी गैलरी ढह जाने से 200 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में अस्थायी गैलरी को दर्शकों पर गिरते हुए देखा गया, जिससे जमीन पर दहशत फैल गई। वीडियो में आयोजकों और कई अन्य लोगों को भी घटना के बाद मौके पर भागते हुए दिखाया गया है।

पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना वंदूर और कालिकावु के पास एक फुटबॉल के दीवाने गांव पोंगोडु से मिली, जहां एक सेवन्स फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।

घटना रात करीब 9 बजे की है जब दो स्थानीय टीमों के बीच सेवेंस का फाइनल मैच खेला जा रहा था। कथित तौर पर अस्थायी गैलरी में 2,000 से अधिक दर्शकों को समायोजित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़