Maharashtra: NCP के सरकार में शामिल होने से शिंदे गुट में नाराजगी, अपने नेताओं को मनाने में जुटे CM

shinde ajit
ANI
अंकित सिंह । Jul 5 2023 1:06PM

शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि राजनीति में जब हमारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह हमारे साथ आना चाहता है तो हमें उसे शामिल करना पड़ता है और भाजपा ने यही किया। एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद हमारे समूह के लोग नाराज थे क्योंकि हमारे कुछ नेताओं को उनका मनचाहा पद नहीं मिलेगा।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में अजित पवार के शामिल होने के बाद से शिवसेना-भाजपा खेमे में सबकुछ ठीक नहीं है। खबरों की मानें तो विभागों के बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। अजित पवार और छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुशरीफ सहित आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद रविवार को पार्टी के विभाजन के बाद से एनसीपी के दोनों गुट-शरद पवार खेमा और भतीजा समूह अपनी पहली बैठकें कर रहे हैं, जिसमें सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में सियासत का मेगा शो, Pawar vs Pawar में असली पावर किसके पास

शिवसेना गुट में नाराजगी

इन खबरों के बाद कि शिवसेना-बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को समर्थन देने वाले एनसीपी नेताओं को मलाईदार विभाग मिल सकते हैं, सीएम खेमे के विधायकों ने बगावत करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि वित्त, जल संसाधन और लोक निर्माण मंत्रालय एनसीपी को नहीं दिया जाना चाहिए। दरअसल, शिंदे गुट के विधायकों को डर है कि अगर अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिया गया तो वे विकास फंड देने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। सबसे ज्यादा परेशान वे विधायक हैं जो सेना-बीजेपी कैबिनेट में मंत्री बनने की उम्मीद कर रहे थे। संजय शिरसाट ने कहा कि अजित पवार समूह के सरकार में शामिल होने के बाद, उनके समूह के कुछ लोग "नाराज़ थे क्योंकि हमारे कुछ नेताओं को उनकी वांछित स्थिति नहीं मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं, अजित पवार ने बताया क्यों महाराष्ट्र सरकार में हुए शामिल

एकनाथ शिंदे सक्रिय हुए

शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि राजनीति में जब हमारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह हमारे साथ आना चाहता है तो हमें उसे शामिल करना पड़ता है और भाजपा ने यही किया। एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद हमारे समूह के लोग नाराज थे क्योंकि हमारे कुछ नेताओं को उनका मनचाहा पद नहीं मिलेगा। यह सच नहीं है कि हमारे सभी नेता राकांपा के हमारे साथ आने से खुश हैं। हालात पर काबू पाने के लिए विधायकों की बढ़ती नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना नागपुर दौरा बीच में ही छोड़कर मंगलवार रात मुंबई लौटना पड़ा। उन्होंने देर रात तक अपने मंत्रियों के साथ बैठक भी की और उन्हें मनाने की कोशिश की। फिर बुधवार को वह फिर मिलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़