मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं, अजित पवार ने बताया क्यों महाराष्ट्र सरकार में हुए शामिल

Ajit Pawar
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 4 2023 6:12PM

दक्षिण मुंबई में अपने नए एनसीपी कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान अजित पवार ने कहा कि देश उनके (मोदी के) नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। उनका कोई विकल्प नहीं है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके जैसा कोई नेता नहीं है। 63 वर्षीय नेता ने बीते दिनों अपने चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को तोड़ भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने दक्षिण मुंबई में अपने नए एनसीपी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश उनके (मोदी के) नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। हम उनका समर्थन करने के लिए सरकार में शामिल हुए हैं। उनका कोई विकल्प नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Accident | महाराष्ट्र के धुले मेंचार गाड़ियों को टक्कर मामरते हुए ट्रक होटल में जा घुसा, 15 लोगों की मौत, 20 घायल

इससे पहले जब अजित पवार से सवाल किया गया कि उन्होंने शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने जवाब दिया था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी देश के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना की है। सातवीं बार राज्य के डिप्टी सीएम बने अजित पवार ने कई मौकों पर मोदी की तारीफ करते हुए ऐलान किया था कि वह कभी भी एनसीपी नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, रविवार को उन्होंने छगन भुजबल, दिलीप वालसे पाटिल, संजय बनसोडे और अदिति तटकरे सहित आठ अन्य राकांपा विधायकों के साथ सत्तारूढ़ सरकार में शामिल होने की शपथ ली।

इसे भी पढ़ें: 'बिहार कभी धन-दौलत के आगे नहीं बिका', अटकलों पर बोले जगदानंद सिंह- क्या खरीद-बिक्री से लोकतंत्र चलेगा

अजीत पवार ने संकेत दिया है कि राज्य मंत्रालय में विभागों के आवंटन की घोषणा तुरंत नहीं की जा सकती है। उन्होंने देरी के लिए सीएम शिंदे और साथी डिप्टी सीएम फडणवीस को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए नागपुर जाने के लिए वाली वजह की ओर इशारा किया। उन्होंने शिंदे गुट के सदस्यों के सरकार में शामिल होने से नाखुश होने की खबरों पर कहा कि हम सभी ने मिलकर काम करने का फैसला किया है। असंतोष का कोई सवाल ही नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़