महिला दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र में बनाए गए विशेष महिला टीकाकरण केंद्र
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 8 2021 12:45PM
महिला दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र में विशेष महिला टीकाकरण केंद्र बनाए गए।अधिकारी ने बताया, ‘‘हर जिले में आज ऐसे पांच केंद्र बनाए गए हैं। ठाणे जिले में ऐसे केंद्रों की अधिक मांग को देखते हुए 19 केंद्र बनाए गए हैं।
मुंबई।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में पांच ऐसे कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जहां केवल महिलाओं को ही टीका लगाया जाएगा। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन केंद्रों का संचालन केवल एक ही दिन के लिए होगा और टीका लगवाने की इच्छुक महिलाएं आज इन केंद्रों पर आ सकती हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘हर जिले में आज ऐसे पांच केंद्र बनाए गए हैं। ठाणे जिले में ऐसे केंद्रों की अधिक मांग को देखते हुए 19 केंद्र बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किसानों का साथ देने के लिए भारी तादाद में दिल्ली बॉर्डर पहुंचीं महिलाएं
राज्य में 189 महिला टीकाकरण केंद्र हैं।’’ महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 11,141 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,19,727 पर पहुंच गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के कारण अब तक 52,478 लोगों की मौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़