महाराष्ट्र: कार दुर्घटना में महिला प्रशिक्षु पायलट की जान गई, अब तक तीन की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुणे जिले में बारामती-भिगवान रोड पर नौ दिसंबर को एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण प्रशिक्षु पायलट तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौत हो गई, जबकि कृष्णा सिंह तथा चेष्टा बिश्नोई घायल हो गए थे।

 पुणे जिले में हुए सड़क हादसे में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस घटना में उनकी 21 वर्षीय महिला साथी पहले ही दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चेष्टा बिश्नोई की मंगलवार शाम को पुणे के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके अंग दान कर दिए हैं।

पुणे जिले में बारामती-भिगवान रोड पर नौ दिसंबर को एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण प्रशिक्षु पायलट तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौत हो गई, जबकि कृष्णा सिंह तथा चेष्टा बिश्नोई घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया था कि पीड़ितों ने बारामती में एक पार्टी के दौरान शराब पी थी और फिर वे कार में सवार होकर भिगवान की ओर निकल गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार शाम को इलाज के दौरान बिश्नोई की मौत हो गई, जिसके बाद राजस्थान से आए उनके परिजनों ने उनकी आंखें, लिवर, हृदय और किडनी दान कर दीं।’’ पायलट बारामती स्थित ‘रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी’ में प्रशिक्षण ले रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़