मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने उज्जैन में 592 करोड़ रुपये की ‘मेडिसिटी’ का शिलान्यास किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 22 2024 10:16AM
मुख्यमंत्री ने ‘मेडिसिटी’ में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी। यादव ने कहा, ‘‘इस पहल से न केवल उज्जैन की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि यह शहर मध्य भारत में उच्च तकनीक वाला चिकित्सा केंद्र भी बनेगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को उज्जैन में राज्य की पहली ‘मेडिसिटी’ का भूमि पूजन किया। इसका निर्माण 14.97 एकड़ भूखंड पर किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 592.30 करोड़ रुपये होगी।
मुख्यमंत्री ने ‘मेडिसिटी’ में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी। यादव ने कहा, ‘‘इस पहल से न केवल उज्जैन की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि यह शहर मध्य भारत में उच्च तकनीक वाला चिकित्सा केंद्र भी बनेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़