Hathras Stampede मामले के मुख्य आरोपी मधुकर की कोर्ट में आज होगी पेशी, जानें भोले बाबा से क्या है कनेक्शन

hathras
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 6 2024 10:14AM

हाथरस की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। जिस सत्संग में भगदड़ मची थी, वहां के मुख्य सेवादार मधुकर इस घटना के संबंध में हाथरस के सिकंदराराऊ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद एकमात्र आरोपी है।

हाथरस कांड के मुख्य आरोपी देवी प्रकाश मधुकर को उत्तर प्रदेश पुलिस 5 जुलाई को गिरफ्तार कर चुकी है। मधुकर हादसे की बाद से ही फरार चल रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मधुकर पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वही गिरफ्तार करने के बाद देव प्रकाश मधुकर को हाथरस कोर्ट में 6 जुलाई को पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक देव प्रकाश मधुकर ने पुलिस की समक्ष 5 जुलाई को सरेंडर कर दिया था। उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस से दिल्ली की स्थिति नजफगढ़ उत्तम नगर के बीच एक अस्पताल में पहुंची थी। यहीं पर आरोपी देव प्रकाश ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि हाथरस की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। जिस सत्संग में भगदड़ मची थी, वहां के मुख्य सेवादार मधुकर इस घटना के संबंध में हाथरस के सिकंदराराऊ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद एकमात्र आरोपी है। एक वीडियो संदेश में मधुकर के वकील ए पी सिंह ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

सिंह ने कहा, ‘‘आज हमने देवप्रकाश मधुकर का आत्मसमर्पण करा दिया है, क्योंकि उनका यहां इलाज चल रहा था, इसलिए दिल्ली में पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ को बुलाया गया।’’ वकील ने कहा, ‘‘हमने वादा किया था कि हम अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। हमारा अपराध क्या है? वह एक इंजीनियर और हृदय रोगी हैं। 

चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है और इसलिए हमने जांच में शामिल होने के लिए आज आत्मसमर्पण कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि मधुकर जांच में शामिल होंगे और कार्यक्रम में मौजूद ‘‘असामाजिक तत्वों’’ के बारे में जानकारी साझा करेंगे। हाल में, उच्चतम न्यायालय के वकील ने दावा किया था कि वह उन सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनके सत्संग में भगदड़ मची थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मधुकर की गिरफ्तारी के लिए मदद करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इस मामले में बृहस्पतिवार तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़