Haryana । आम चुनाव में प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा : Captain Abhimanyu

Captain Abhimanyu
प्रतिरूप फोटो
@CaptAbhimanyu

प्रदेश सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन लाठी की तरह मजबूत है, भाजपा नेता ने कहा कि विधानसभा में बहुमत के लिए हमें उनके सहयोग की जरूरत है और बहुमत के लिए यह मजबूती बना रहे तो अच्छा है।

जींद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी दस सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। एक शोकसभा में शामिल होने यहां पहुंचे अभिमन्यु ने कहा कि इस बार दस की दस सीटों पर प्रदेश में कमल खिलेगा। प्रदेश सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन लाठी की तरह मजबूत है, भाजपा नेता ने कहा कि विधानसभा में बहुमत के लिए हमें उनके सहयोग की जरूरत है और बहुमत के लिए यह मजबूती बना रहे तो अच्छा है। 

इसे भी पढ़ें: शिमला में लंबे इंतजार के बाद हुई मौसम की पहली बर्फबारी, खिल उठे पर्यटकों और किसानों के चेहरे

लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़े जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजस्थान चुनाव में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि पहले भी हमने दस की दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा है और इस बार तो सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा। चंडीगढ़ महापौर चुनाव में विपक्ष द्वारा भाजपा पर बेईमानी करने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हार को नहीं पचा पाने वालों को आरोप लगाने की आदत होती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़