6,85500 रुपये की लूट, मिर्च पाउडर का इस्तेमाल, पालघर में शादी के कार्ड की मदद से पुलिस ने लूट का मामला सुलझाया, पीड़ित का भाई गिरफ्तार

Police
ANI
अभिनय आकाश । Apr 3 2025 4:38PM

बिन्नर ने अपने वैन चालक से उनकी मदद करने के लिए रुकने को कहा, क्योंकि उसे उनकी मनगढ़ंत कहानी पर विश्वास हो गया था। इसके तुरंत बाद, लुटेरों ने उस व्यक्ति और वैन चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और चालक की सीट के पीछे रखे 6,85,500 रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिसके बाद तीनों की टीम फरार हो गई।

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने डकैती के मामले को सुलझाने का एक अनोखा तरीका निकाला है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एक शादी के निमंत्रण कार्ड ने पुलिस को डकैती के मामले को सुलझाने में मदद की, जिसमें पीड़ित के भाई का अपराध में शामिल होना पाया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 मार्च को जव्हार के वावर गांव के पास हुई। जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि पीड़ित की पहचान मोखाडा तालुका के खोडाला के मूल निवासी बोरू खांडू बिन्नर के रूप में हुई है। वह एक पिकअप वैन में यात्रा कर रहा था, तभी तीन लोगों ने उसे रोका और कहा कि उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: 'मैं अजमल कसाब का भाई हूं, मैं सबको मौत की नींद सुलाने आया हूं', मुंबई पुलिस को गालियों से भरा आया कॉल, बाद में शराबी को किया गया गिरफ्तार

इसके बाद बिन्नर ने अपने वैन चालक से उनकी मदद करने के लिए रुकने को कहा, क्योंकि उसे उनकी मनगढ़ंत कहानी पर विश्वास हो गया था। इसके तुरंत बाद, लुटेरों ने उस व्यक्ति और वैन चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और चालक की सीट के पीछे रखे 6,85,500 रुपये नकद लूट लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिसके बाद तीनों की टीम फरार हो गई। इसके बाद जौहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(4) (डकैती) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चल रही अप्रैल फूल सरकार, आदित्य ठाकरे बोले- कुणाल कामरा नहीं असली कॉमेडी तो ये लोग कर रहे हैं

शादी का कार्ड मिला, जिसमें मिर्च पाउडर लिपटा हुआ था

घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को मिर्च पाउडर के निशान मिले। किस्मत अच्छी रही कि शादी का कार्ड भी मिला, जिसमें मिर्च पाउडर लिपटा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने निमंत्रण कार्ड में जिस व्यक्ति का नाम लिखा था, उसका पता लगाया और पाया कि वह चोरी में शामिल था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद मामले में तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया और चारों को हिरासत में ले लिया गया। आरोप है कि पीड़ित के भाई दत्तू खांडू बिन्नर ने पूरी लूट की योजना बनाई थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से चोरी की गई पूरी नकदी बरामद कर ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़