Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना में भीड़ ने EVM, VVPAT मशीन को तालाब में फेंका | Watch Video

EVM VVPAT
ANI
रेनू तिवारी । Jun 1 2024 11:22AM

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बीच, शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ नंबर 40 और 41 पर भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन को तालाब में फेंक दिया।

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के बीच, शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ नंबर 40 और 41 पर भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन को तालाब में फेंक दिया।

स्थानीय भीड़ ने लूटी EVM

इस बारे में जानकारी देते हुए, मुख्य निर्वाचन कार्यालय, पश्चिम बंगाल ने कहा कि सेक्टर अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है। एक एक्स पोस्ट में, सीईओ पश्चिम बंगाल ने कहा, "आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर (एससी) पीसी के 129-कुलताली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और कागजात स्थानीय भीड़ द्वारा लूट लिए गए और 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को एक तालाब के अंदर फेंक दिया गया।"

इसे भी पढ़ें: Loksabha Elections 2024| सातवें चरण के दौरान West Bengal में भड़की हिंसा, TMC पर लगा गंभीर आरोप

सीईओ ने आगे कहा कि सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी छह बूथों पर मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। उन्होंने कहा, "सेक्टर अधिकारी को नए ईवीएम और कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं।"

बंगाल में 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नौ सीटों पर मतदान जारी है। दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सहित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: साढ़े तीन साल की बच्ची के यौन शोषण के आरोप में शख्स गिरफ्तार

कुल 1.63 करोड़ मतदाता, जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 थर्ड जेंडर के लोग शामिल हैं, 17,470 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 967 कंपनियों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि कोलकाता में 11,000 राज्य पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 246 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। दक्षिण 24 परगना जिले में केंद्रीय बलों की कुल 384 कंपनियां तैनात की जाएंगी, जबकि बशीरहाट में 116 कंपनियां ड्यूटी पर रहेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़